नाहन, 07 मई : सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पझौता की नामी शख्सियत सुदामा राम भगनाल ने 96 साल की उम्र में संसार को अलविदा कह दिया है। जीवन के अंतिम पड़ाव तक भी वह स्वस्थ जीवन का संदेश देते रहे। बेटे प्रताप भगनाल ने 1983 में अपने पिता दिवंगत सुदामा राम के आशीर्वाद से ट्रांसपोर्ट का कारोबार शुरू किया था।

इसके बाद उन्होंने 1994 में निजी बसों के कारोबार में कदम रखा। इस समय सोलन व सिरमौर में भगनाल ट्रांसपोर्ट कंपनी की 14 बसे चलती हैं। दिवंगत सुदामा राम के पोते विनय भगनाल ने हाल ही में जिला परिषद का चुनाव भी जीता था। जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने कहा कि दादाजी वीरवार तक भी बिल्कुल स्वस्थ थे।
अचानक ही आज सुबह संसार को त्याग दिया। गौरतलब है कि दिवंगत सुदामा राम भगनाल पझौता क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में भी पहचान रखते थे। परिवार दशकों से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ है।
बता दे कि दिवंगत सुदामा राम का बेटा प्रधान रह चुका है। एक पोता मनीष भगनाल युवा कांग्रेस पच्छाद के अध्यक्ष के पद पर काबिज है। राजगढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्या ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।