सोलन, 7 मई : देश के साथ-साथ हिमाचल भी कोविड की दूसरी लहर की चपेट में है। केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा फ्रंटलाइन पर कार्य करने वाले कर्मियों को वैक्सीनेशन में विशेष अधिमान दिया है। इस मकसद से अधिसूचना भी जारी हुई है। ऐसे हालातों में सोलन जनपद में बैंक कर्मियों की वैक्सीनेशन नहीं की जा रही है।

23 अप्रैल 2021 को भी बैंक कर्मियों द्वारा इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया था। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, लिहाजा वीरवार को पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय द्वारा उपायुक्त को पत्र लिखा गया है। पत्र में प्रशासन से 18 से 45 साल के बीच के फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीन का आग्रह किया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि शहर व आसपास की शाखाओं में इस उम्र के करीब 100 कर्मी मौजूद हैं। बैंक का तर्क ये भी है कि देश के वित मंत्रालय द्वारा बैंक कर्मियों को 22 मार्च 2021 को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया गया था। पत्र में उपायुक्त से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया है।
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यों बैंक कर्मियों की वैक्सीनेशन नहीं की जा रही। बता दें सामान्य तौर पर सरकार ने इस उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को स्थगित किया हुआ है।