शिमला, 7 मई : हिमाचल के कोरोना कर्फ्यू में यूएसए के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा बिग बी अमिताभ बच्चन को ई-पास जारी किए गए हैं। आप यह जानकर भी हैरान होंगे कि चंडीगढ़ से डोनाल्ड ट्रंप मारूति कार में आएंगे, जबकि अमिताभ बच्चन भी चंडीगढ़ से ही बीट-2010 माॅडल में पहुंचेंगे। ये जानकारी सरकारी सिस्टम द्वारा जारी ई-पास में हुई है।

दिलचस्प बात यह है कि ई-पास में ये भी बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तेदार सुन्नी तहसील में रहते हैं जिनका नाम मार्क जाॅन्स है। ट्रंप व अमिताभ बच्चन को 7 मई का पास जारी किया गया है। वहीं अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को रिश्तेदार बताया गया है।
चौंकिए मत, न तो हिमाचल में डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं और न ही अमिताभ बच्चन के आने का कोई कार्यक्रम है, बल्कि किसी व्यक्ति द्वारा सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोलने के मकसद से डोनाल्ड ट्रंप व अमिताभ बच्चन के नाम से ई-पास का आवेदन किया गया होगा। बेशक ही इस मामले में सरकार अब कोई भी तर्क देती रहे, लेकिन हकीकत ये है कि पोल खुल गई है। खास बात ये भी है कि ई-पास के आवेदन में नाम के साथ वाहन की जानकारी के अलावा आधार कार्ड इत्यादि को भी बताना होता है।
उधर, नेता प्रतिप़़क्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ई-पास के स्क्रीन शाॅट जारी करते हुए लिखा कि इससे पता चलता है कि सरकारी तंत्र में किस तरह की अव्यवस्था फैली हुई है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप के साथ-साथ अमिताभ बच्चन को भी ई-पास जारी हो रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि गलत को गलत व सही को सही कहते हैं। सरकार सही कदम उठाएगी तो समर्थन दिया जाएगा।
बहरहाल, अब इस मसले पर सरकार को ही जवाब देना है कि इस तरह के कोविड पास कैसे जारी हो गए। माना ये भी जा रहा है कि गलत जानकारी देकर कई लोग ई-पास के जरिए प्रदेश में दाखिल हो सकते हैं।