सुंदरनगर, 07 मई : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक आगजनी की घटना में 34 वर्षीय युवक की जलने से मौत हो गई है। घटना उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव में घटित हुई है। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना देर रात की बताई जा रही है। जब परिवार के सदस्य घर पर सो रहे थे तो उसी दौरान यह आगजनी की घटना पेश आई।

जानकारी के अनुसार देर रात 10 बजे जब कर्म चंद और लता देवी घर की निचली मंजिल में सो गए और 34 वर्षीय बेटा राजेंद्र कुमार घर की ऊपरी मंजिल पर सोने चला गया। लेकिन कुछ ही देर में घर में अचानक आग लग गई और आनन-फानन में कर्मचंद व लता देवी घर से बाहर निकले। लेकिन उस समय तक घर में भयंकर आग लग चुकी थी। घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत बीबीएमबी फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन जब तक मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड के कर्मी आग पर काबू पाते उस समय तक घर सहित ऊपरी मंजिल पर सो रहा राजेंद्र जल गया था।
वहीं घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व बीएसएल पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों व एसडीएम राहुल चौहान ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। जहां पर आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों के हवाले किया जाएगा। उधर पुलिस भी मामला दर्ज कर घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि आगजनी की इस घटना में 34 वर्षीय राजेंद्र की दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।