ऊना, 06 मई : बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए रेलवे विभाग ने हिमाचल प्रदेश को जाने वाली कुछ ट्रेनों के रूट बंद कर दिया है। देश की राजधानी को जोडऩे वाली जनशताब्दी व हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन 9 मई से अगामी आदेशों तक नहीं चलेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अंबाला हरिमोहन ने दी।

हरिमोहन ने बताया कि 9 मई को नई दिल्ली से ऊना को चलने वाले जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02057 व 10 मई को ऊना से नई दिल्ली को चलने वाली 02058 अगामी आदेशों तक बंद रहेगी। इसके अलावा 9 मई को दौलतपुर चौक से पुरानी दिल्ली को चलने वाली हिमाचल एक्सप्रैस ट्रेन संख्या 04554 व 10 मई को पुरानी दिल्ली से दौलतपुर चौक तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04553 बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि बढ़ रहे कोरोना मामले के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है। हालात सामान्य होने पर पुन: ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।