नाहन, 6 मई : शहर के अमरपुर मोहल्ले में एक 52 वर्षीय मिस्त्री की निर्माण कार्य के दौरान छत से गिरने पर मौत हो गई। घटना सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास की है। घायल हालत में तुरंत ही उन्हें मेडिकल काॅलेज पहुंचाया गया, लेकिन साढ़े 11 बजे के आसपास निधन हो गया।

मृतक की पहचान 52 वर्षीय घनश्याम पुत्र राम सुंदर के तौर पर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस मामले में कोई शंका जाहिर नहीं की गई है, लिहाजा सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।