नाहन, 7 मई : सिरमौर में 36 घंटे काफी दुखद रहे। इस दौरान कोविड से 6 व्यक्तियों के निधन की सूचना है। शहर के नामी रेस्टोरेंट महक के मालिक योंगेंद्र सचदेवा (69) शुक्रवार दोपहर सवा 3 बजे के आसपास कोविड से जंग हार गए।

पाली भाई के नाम से पहचान रखने वाले योगेंद्र सचदेवा को 27 अप्रैल को मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया था। हालांकि दिवंगत योगेंद्र को सब्जी का कारोबार विरासत में मिला था, लेकिन करीब 30 साल पहले रेस्टोरेंट के कारोबार से उस समय जुड़ने का फैसला लिया था, जब इसे मुनाफे का कारोबार नहीं माना जाता था। उनकी पत्नी भी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है।
उनके अलावा कालाअंब व सैनवाला से ताल्लुक रखने वाले दो अन्य मरीज भी कोविड से जंग हार गए। वीरवार को भी कोविड से तीन व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया था। पच्छाद के बनाहं की सैर के रहने वाले 36 वर्षीय व्यक्ति की सराहां अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा पांवटा साहिब के 37 वर्षीय व्यक्ति ने नाहन मेडिकल काॅलेज में दम तोड़ दिया। वहीं भरोग बनेडी के 58 वर्षीय शख्स का निधन भी मेडिकल काॅलेज में ही हुआ।