घुमारवीं, 06 मई : हिमाचल के बिलासपुर जनपद में एक रोचक मामला सामने आया है। महंगी इनोवा कार से चोरी की बकरियां बरामद की गई हैं। स्वारघाट के कल्लर से तीन लोगों ने दिन दहाड़े एक घर से पालतू बकरियां चुरा ली। लेकिन घर के लोगों ने इस घटना को देख लिया। चोर पंजाब नंबर की इनोवा गाड़ी में बकरियों को डाल कर भाग निकले। लेकिन मालिक ने तुरंत ही इसकी सूचना कैंची पुलिस पोस्ट को दे दी।

जानकारी के अनुसार गाड़ी की स्पीड इतनी अधिक थी कि एक टायर भी बर्स्ट हो गया था। पुलिस ने नाके पर तीन चोरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। जिसमें एक युवती और दो युवक शामिल हैं। घटना को कोरोना से जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
इसके मुताबिक कोरोना काल में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि युवा हताश हो गए हैं। अब दिन दिहाड़े पशुओं को चुराने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। इन लोगों ने यह बकरियां क्या सोच कर चुराई इसकी पुलिस छानबीन कर रही है।