शिमला, 06 मई : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से 17 मई की सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 10 दिन के लिए लग रहे कोरोना कर्फ्यू से एक दिन पहले गुरुवार को पूरे दिन शिमला के बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल रही।
कपड़े की दुकानों, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान वाली दुकानों, किराना दुकान, मेडिकल स्टोर सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। हालांकि इसका फायदा उठाते हुए अनेक विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए।

कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके और बार भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। ऐसे में शराब की खरीददारी के लिए गुरुवार को ठेकों के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। शराब विक्रेताओं ने शराब के एवज में मनचाहे दाम वसूले। इसके अलावा आम दिनों में सामान्य रेट पर मिलने वाले मास्क के मनचाहे दाम वसूले जा रहे हैं। मेडिकल की दुकानों पर 50 रुपये का मास्क 150 रुपये में बिका।
अहम बात ये रही कि कोरोना कर्फ्यू के एक दिन पहले दुकानदारों का सामान हाथों-हाथ बिका। इधर, प्रशासन द्वारा भले ही 10 दिन के कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरी सामान के विक्रय व आवागमन और दुकानों के खोलने को लेकर छूट दी गई है, लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों ने कालाबाजारी करने के लिए जरूरी सामान स्टॉक कर लिया है।
जानकारी अनुसार शादी का सीजन होने के कारण इलेक्ट्रानिक्स आइटम व अन्य सामान के रेट भी व्यापारियों ने पांच से दस फीसदी तक बढ़ा दिए। हालांकि इन व्यापारियों का कहना है कि उन्हें बाहर से अधिक रेट में सामान दिया जा रहा है तो वह कैसे कम रेट में बेच सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद बुधवार देर शाम नई एसओपी जारी की है। इसके तहत 17 मई की सुबह छह बजे तक माल, जिम, बाज़ार,सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें व आहता व बार बंद रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल, गैस आपूर्ति, मीट-मछली, फल-सब्जी, डेयरी, दूध, मीट, मछली, राशन की दुकानें, डिपु, गली-मोहल्लों में स्थित राशन की दुकानें, ग्रोसरी और पशुचारा की दुकानें शाम छह बजे तक खुली रहेगी।
सरकारी व निजी दफ्तर भी कर्फ्यू की अवधि तक बंद रहेंगे। इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को शामिल नहीं किया गया है। सभी कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम के तहत काम निपटाने होगा और वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
शिक्षण व कोचिंग संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। हालांकि एमबीबीएस के चौथे व पांचवें वर्ष, बीडीएस के चौथे वर्ष और नर्सिंग के तीसरे वर्ष की कक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा, अस्पताल का काम, टीकाकरण,बैंक और पोस्ट ऑफिस भी खुले रहेंगे।