नाहन, 6 मई : शहर के सदर थाना में पुलिस कर्मियों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 48 घंटे में 16 पुलिस कर्मियों व एक होमगार्ड जवान की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है, जबकि बड़ी संख्या में थाना प्रभारी सहित कई कर्मियों की रिपोर्ट वीरवार शाम तक आएगी।

पुलिस कर्मियों में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों से पुलिस प्रशासन चिंतित है। कर्मियों की संख्या घटी है, क्योंकि संक्रमित पाए गए पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया किया गया है।
बता दें कि शहर की गुन्नुघाट पुलिस चैकी के भी कई कर्मी एक साथ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। वीरवार रात से कोरोना कर्फ्यू भी लागू होना है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि कालाअंब क्षेत्र में ड्यूटी से नदारद पाए गए पुलिसकर्मियों को भी फील्ड में उतार लिया गया है। इन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था।