कुल्लू, 06 मई : मुख्यालय कुल्लू के साथ लगती लगवैली में डुघीलग गांव का एक व्यक्ति मुंडन संस्कार का आयोजन महंगा साबित हो गया। इस दौरान गांव में पुलिस पहुंच गई। मुंडन संस्कार समारोह आयोजित करने वाले व्यक्ति का चालान काटा गया है। चालन के रूप में व्यक्ति से 5000 रुपए जुर्माना के तौर पर लिए गए हैं।

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि डुघीलग में सोनू पुत्र पूर्ण चंद निवासी रोपा डाकघर डुघीलग, जिला कुल्लू अपने बेटे का मुंडन संस्कार समारोह का आयोजन कर रहा था। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया इस कारण पुलिस ने उक्त व्यक्ति का चालान किया है। जिसको लेकर पांच हजार रुपए वसूल किए गए हैं।
पांच दिनों में तीन सौ चालान एसपी गौरव सिंह ने बताया कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पुलिस कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाया जा रहा है। पुलिस ने जिला भर में पिछले 5 दिनों में 300 चालान किए हैं। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क न पहनने के चालान शामिल है। तीन सौ चालान की एवज में पुलिस ने 1.5 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है।