नाहन मेडिकल कॉलेज पर सही उपचार न देने का भी आरोप
नाहन, 05 मई : डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं साथ ही कोरोना काल के दौरान सामने आ रही समस्याओं के लिए प्रदेश सरकार प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यालय नाहन में मीडिया से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस सचिव अजय सोलंकी ने कहा कि सरकार व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

सोलंकी ने कहा कि वेंटीलेटर की कमी के चलते कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि 1 साल पहले जो वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज मिले थे वह आज तक नहीं लग पाए है। कांग्रेस ने वेंटिलेटर खरीद मामले में जांच की मांग भी उठाई है और खरीद में घोटाले की आशंका जताई है।
सोलंकी ने कहा कि इस बात की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए कि सिरमौर में कितने लोगों ने सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में वेंटीलेटर न होने की वजह से दम तोड़ दिया। सोलंकी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। उपचार के अभाव में कोरोना मरीज दम तोड़ रहे है।
सोलंकी ने कहा कि अव्यवस्था की एक तस्वीर मुख्यमंत्री के नाहन दौरे के दौरान उनके सामने भी उजागर हुई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व सरकार सिर्फ सुर्खियां बटोरने तक सीमित है, उन्हें आम लोगो की चिंता नहीं है।