रिकांगपिओ, 5 मई : किन्नौर जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी ने बताया कि जिले में बुधवार को कोविड के कुल 216 सेम्पल लिए गए जिनमें से 28 सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा गत दिनों आईं जी एम सी शिमला भेजे गए 126 सेम्पल की रिपोर्ट गत देर रात प्राप्त हुईं जिन में 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आईजीएमसी शिमला भेजे 215 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार हैं। पॉजिटिव आने वालों में पूह उपमंडल से 11 मामले सामने हैं जिसमें 4 मामले नामगिया, 4 मामले ठंगी, 3 मामले सुमरा गावँ से है। कल्पा उपमंडल से 7 मामले सामने आये हैं जिन में रिकांगपिओ से 3 मामले, तेलंगी, दुनी, पंगी व शुद्धारंग गावँ से एक एक मामला है।
निचार उपमंडल से 10 मामले सामने आए हैं जिनमें भावानगर क्षेत्र से 7 मामले तथा एक मामला बरी गावँ व 2 मामले रूपी गावँ से है।भावानगर से आये सभी 7 पॉजिटिव प्रवासी मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि गत रात्रि पॉजिटिव आये 38 मामलो में अधिकतर थेमग्रन्ग, सांगला बाजार व कामरु गाँव से सम्बंधित है।
डॉ नेगी ने बताया कि जिले में अब तक कोविड के 34106 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 31957 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिले मे अब तक कुल 1934 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें से 1585 रोगी स्वस्थ हो चुकें है।
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के कुल 325 मामले सक्रिय हैं। जिले में कोविड-19 के कारण 24 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।