हरिपुरधार/सुरेन्द्र चौहान
कोविड-19 में शिक्षकों की डियूटी लगाने का जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। पीटीएफ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों का सौभाग्य है कि इस त्रासदी के समय उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर प्रदान हो रहा है। वैसे भी शिक्षक ही एक ऐसी कड़ी है जो राष्ट्रीय कार्यो को पूर्ण करने में पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व को निभाते है।

उन्होंने कहा कि महामारी के चलते सभी पाठशालाए बंद होने के कारण प्राथमिक शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, मगर खेद का विषय यह है कि जिले के अधिकांश खंडों में कोविड-19 के कार्यो में प्राथमिक शिक्षकों को ही झोंका गया है, सीएंडवी, टीजीटी व प्रवक्ताओं की डियूटी नही लगाई गई है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ इस भेदभावपूर्ण नीति का घोर विरोध करता है व उपायुक्त सिरमौर से आग्रह करता है कि सभी खंडों में समानुपातिक रूप से सभी श्रेणियों के अधयापकों को प्रतिनियुक्त किया जाए।
ठाकुर ने कहा कि जिले के एकमात्र खंड सराहं में सभी वर्गों के अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है जोकि स्वागत योग्य है, जबकि पावंटा, नाहन, संगड़ाह, ददाहू व नौहराधार में सिर्फ प्राथमिक शिक्षकों को ही ड्यूटी पर झोंका गया है। ठाकुर ने कहा कि यदि पक्षपात का रवैया जारी रहा तो जिला प्राथमिक शिक्षक संघ इसका कड़ा विरोध करने पर विवश होंगा।