सोलन, 5 मई : बीबीएन में नालागढ़ क्षेत्र में प्लाईवुड बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट होने की खबर है। बीर प्लासी में स्थित सम्राट प्लाईवुड कंपनी के उस टैंक में धमाका हुआ, जिसमें कैमिकल रखा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद कैमिकल से गैस पैदा हो गई, जो धीरे-धीरे आसपास के इलाकों में तेजी से फैलने लगी। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपेरशन भी जारी है।

शुरूआती सूचना में घटना में एक कामगार की मौत हो गई है, जबकि तीन जख्मी हुए हैं। मृतक सहित जख्मी कामगार मूलतः बिहार व यूपी के रहने वाले बताए गए। हालांकि पुख्ता जानकारी पूरी जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि टैंक के आसपास कार्य कर रहे मजदूर धमाके के बाद उठी गैस की चपेट में आए।
उधर, बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल पर नालागढ़ के डीएसपी समेत टीम मौके पर मौजूद है।