धर्मशाला, 5 मई : कांगड़ा के पालमपुर उपमंडल में आसमानी बिजली गिरने से 14 साल के बालक की मौत का दुखद समाचार मिला है। मृतक बालक की पहचान 14 साल के आयुष के तौर पर की गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मौसम खराब होेने के दौरान बच्चे छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान 14 वर्षीय बच्चे को आसमानी बिजली ने चपेट में ले लिया।

घायल अवस्था में बालक को पालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद इलाके मेें शोक की लहर फैल गई। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। घटना को लेकर जांच जारी है।