शिमला, 5 मई : सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त बंदिशों के संकेत दिए हैं। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनोपचारिक बातचीत की। इस दौरान सीएम के साथ नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व सीपीआई(एम) विधायक राकेश सिंघा भी मौजूद रहे।

हालांकि मुख्यमंत्री ने बंदिशों के स्वरूप को लेकर सीएम ने कुछ नहीं कहा, लेकिन एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में तमाम प्रतिनिधि इस बात पर सहमत थे कि सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशें सही हैं, यदि इसे सख्त करने की आवश्यकता है तो सरकार फैसला ले सकती है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पहले से ही हिमाचल में लाॅकडाउन की पक्षधर है। चूंकि कुछ देर बाद ही कैबिनेट की बैठक भी है, लिहाजा नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि क्या सरकार लाॅकडाउन की तरफ जा सकती है या नहीं। पड़ोसी राज्यों की सरकारें लाॅकडाउन लगा चुकी हैं।
सीएम ने कहा कि मंगलवार को ही केंद्र ने राज्य के लिए 6 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं। मुख्यमंत्री का ये भी कहना था कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष पहले ही कह चुके हैं कि प्रदेश में कोविड की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक है। साथ ही रिकवरी रेट भी कम है।