शिमला, 04 मई : हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। हर तरफ कोरोना कोहराम मचा रहा है। आलम यह है कि आम जनता, कारोबारी और राजनीतिक दल भी अब लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 48 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है, जबकि संक्रमण के रिकार्ड 3,824 मामले दर्ज किए गए। ये 24 घण्टों में मौतों औऱ संक्रमित मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार
कांगड़ा में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई है। सोलन में 11, सिरमौर में 6, शिमला व हमीरपुर में 4-4, ऊना में 3, चम्बा व कुल्लू में 2-2 औऱ मंडी में 1 मरीज ने दम तोड़ा। मृतकों में 30 से 92 वर्ष के बीच के मरीज शामिल हैं। राज्य में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,647 पहुंच गई है।
पिछले 24 घण्टों के दौरान कांगड़ा जिला में सर्वाधिक 877 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मंडी में 802, सोलन में 411, हमीरपुर में 340, शिमला में 323, सिरमौर में 270, ऊना में 258, बिलासपुर में 277, सिरमौर में 270, चम्बा में 158, कुल्लू में 78, किन्नौर में 54 और लाहौल-स्पीति में 26 मामले दर्ज किए गए।
राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,10,945 हो गया है। इनमें सक्रिय मामले 23,572 हैं। जबकि 85,671 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 15.55 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।