सोलन, 04 मई : हिमाचल के साथ-साथ सोलन जिला में भी हो रही बारिश से कई लोगों को इस बारिश से परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है।

जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर-8 शक्तिनगर में मंगलवार को हुई बारिश से पानी घर के अंदर घुस गया। जब बारिश का पानी घर के अंदर घुसा उस समय घर में एक महिला व छोटा बच्चा ही था। पानी का बहाव इतना तेज था की एक दम से कमरों के साथ-साथ रसोई में दो से तीन फुट तक पानी भर गया। पानी और कीचड़ की वजह से रसोई घर व कमरे का सामान, बर्तन तथा अन्य चीजें से खराब हो गई।
गनीमत यह रही की इस बारिश के पानी महिला और बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ। वही सोलगड़ा और बरुरी के बीच कोनार्क होटल के पास एक घर में बारिश का पानी घुस गया। माकन मालिक ने आरोप लगाया है कि फोरलेन के कार्य के चलते सड़क बना रही कंपनी द्वारा सड़क का सारा पानी निचे की तरफ मोड़ दिया गया है जिस वजह से जब भी बारिश होती है तो उनके घर में पानी घुस जाता है।
इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को की है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।