सोलन, 4 मई : प्रदेश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच एक सुकून देने वाली खबर भी आई है। प्रशासन महर्षि मार्केडेश्वर अस्पताल कुम्हारहट्टी में वेंटिलेटर्स की संख्या के अलावा ऑक्सीजन स्पोर्ट के बैडों की संख्या बढ़ाने में सफल हुआ है। कोविड आईसीयू में वेंटिलेटर की संख्या 12 से बढकर 15 हुई है, जबकि ऑक्सीजनस्पोर्ट बैड की संख्या 38 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है।

अस्पताल में सरकार द्वारा गठित कमेटी के अनुमोदन पर मरीजों को दाखिल किया जाएगा। अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 105 हो गई है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अब तक 500 कोविड रोगियों को दाखिल किया गया है। इस दौरान सबसे अधिक रिकवरी रेट अस्पताल का रहा है। 6 डाॅक्टरों व 8 नर्सिंग स्टाफ की टीम 6-6 घंटे की शिफ्ट में तैनात रहते हैं।
इसके अलावा वार्ड ब्वाॅय व हाउस कीपिंग स्टाफ भी डयूटी पर तैनात रहता है। प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल द्वारा सोलन जिला में आईसीयू सेवाएं दी जा रही हैं। खास बात यह है कि अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। तुलनात्मक तौर पर अन्य निजी अस्पतालों के मुकाबले काफी कम दर वसूली जा रही है।
प्रबंधन का कहना है कि कोविड के अलावा आइसोलेशन में 245 बैड की सुविधा है। अस्पताल में सोलन के अलावा शिमला व सिरमौर के मरीजों को भी दाखिल किया जा रहा है। कोविड के अलावा आपातकाल में अन्य मरीजों के लिए भी 30 बैड मौजूद हैं। अस्पताल द्वारा एक्स-रे व एमआरआई इत्यादि के टैस्ट भी नियमित तौर पर किए जा रहे हैं।
इसके अलावा कोविड टैस्ट भी किए जा रहे हैं। 100 में से 75 फीसदी टैस्ट आरटीपीसीआर के तहत हो रहे हैं। अस्पताल द्वारा 4 हजार का टीकाकरण भी किया जा चुका है। इसमें 3400 से सरकारी दाम लिए गए, जबकि 600 का निजी दरों पर टीकाकरण किया गया।