सराहां/तरुण खुराना : पच्छाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सराहां शहर के हजारों लोग इन दिनों पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। महामारी के चलते पानी का इस्तेमाल भी ज़्यादा है, लेकिन शहर में पिछले चार दिनों से विभाग द्वारा पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है।

ग़ौरतलब है कि कुछ ही समय पहले सराहां में रोजाना विभाग द्वारा सप्लाई की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में आलम यह हो गया है कि तीसरे दिन पानी की सप्लाई की जाती है। अब विभाग चार दिन में एक बार भी पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। स्थानीय निवासी इन्द्र कुमार, संजीव कुमार, विनीत अग्रवाल, हरिंद्र कुमार, अंकित गर्ग, रिचा अरोड़ा, कार्तिक अरोड़ा आदि का कहना है कि पिछले चार दिनों से विभाग द्वारा पेयजल की सप्लाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि एक तरफ़ कोरोना के चलते लोग घरों में रहने को कहा जा रहा हैं, दूसरी तरफ़ पानी के लिए नज़दीकी हैंडपंपों पर लंबी- लंबी कतारों में लगने को लोग मजबूर हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसे मुश्किल समय में भी विभाग या सरकार के पास पानी की आपूर्ति के लिए कोई मज़बूत प्लान नहीं है। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर एक भी दिन ओर पानी नहीं आया तो वह सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग ओर प्रशासन की होगी।
उधर इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग जितेंद्र ठाकुर का कहना है कि बडू साहिब में लाइट न होने से समस्या आई है, जल्द ही सप्लाई को सुचारू किया जाएगा।