संगड़ाह, 4 मई : मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास बगैर ड्राईवर के ही एक मारूति वैन 200 फुट ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद संपर्क मार्ग से लुढ़कती हुई घर की छत पर पहुंच गई। चूंकि इस वैन में कोई नहीं था, कोई जख्मी नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पालर मार्ग पर ड्राईवर ने उतराई में वैन को खड़ा कर दिया। संभवतः हैंड ब्रेक नहीं लगी हुई थी। अचानक ही मारूति ने उतराई में रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद नीचे लुढ़कने के बाद टिक्करी संपर्क मार्ग पर भी नहीं रुकी। संपर्क मार्ग के निचली तरफ एक घर की छत पर जा रुकी।
चूंकि वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि उतराई में बेहद रफ्तार से चलने के बाद नीचे लुढ़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक राजेंद्र उर्फ राजू के वैन से उतरने के कुछ ही देर बाद हादसा हुआ। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, लिहाजा लोगों ने राहत की सांस ली।
उधर, पुलिस थाना संगड़ाह के एएसआई घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। दीगर है कि अगर घर की छत से भी वैन नीचे लुढकती तो सीधे खाई में ही गिरती। बता दें कि संपर्क मार्ग पर गिरने के बाद रफ्तार कम होने के कारण घर के लैंटर को भी कोई नुक्सान न होने की जानकारी है।