नाहन, 4 मई : शहर के दिल्ली गेट पर ठीक पुलिस गुमटी के सामने मंगलवार दोपहर करीब पौने चार बजे एक बड़ा हादसा टल गया। विशाल पीपल के दरख्त की अचानक ही बड़ी टहनी भरभरा कर गिर गई।

गनीमत इस बात की रही कि मौके पर नीचे सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। साथ ही कोई राहगीर भी मौजूद नहीं था। एक तरफ खड़ी महिला को हल्की चोटें आने की अपुष्ट जानकारी है। चैगान मैदान के एक किनारे लगे पीपल के पेड़ से अचानक ही टहनी टूटने का इल्म किसी को नहीं था। अमूमन देहली गेट पर फुटपाथ के किनारे भी काफी लोग बैठे होते हैं। मगर इस हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। पेड़ की टहनी गिरने से डीसी व एसपी कार्यालय के अलावा अदालत परिसर में जाने वाला मार्ग बाधित है।
विशाल टहनी को हटाने के लिए नगर परिषद को सूचना मिल चुकी है। हादसे के बाद लोग शहर के बीचोंबीच खड़े सूखे पेड़ों को लेकर उचित कदम उठाने की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि टहनी ठीक उस जगह पर गिरी, जहां दो पहिया वाहनों को भी पार्क किया जाता है, मगर किसी भी दोपहिया वाहन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नहीं है।