चंबा, 04 मई : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी है। ताजा मामले में भारी बारिश के बीच जिला चंबा में बादल फटने की घटना सामने आई है। विकास खंड मैहला के ग्राम पंचायत कुनेड में यह घटना सामने आई है। बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के कारण चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग कलसुई के समीप बाधित हो गया है। हालांकि मंगलवार सुबह बादल फटने की घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों की फसलें जमीन व संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है।

वही चंबा- भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग बाधित होने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल की कई जिलों में भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश भर में मौसम खराब रहेगा।
हिमाचल के कई जिलों में 6 और 7 मई को अंधड़ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।