बिलासपुर, 4 मई : डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर बागी बिनौला में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तनाव मुक्त रहने के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ ने माता की भेंट सुनाई, जिससे माहौल को भक्तिमय कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर डॉक्टर मरीजों को इस महामारी के दौरान दवाइयों के द्वारा और अन्य उपायों के द्वारा तनाव मुक्त रखने में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।

इसी कड़ी में माता की भेंटे, योगा करवा कर भी मरीजों में शक्ति का संचार किया जा रहा है और उन्हें तनाव मुक्त रखने के लिए यह जिम्मा डॉक्टर और स्टाफ ने संभाला है। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है और डेडिकेटेड केयर सेंटर में मौजूद मरीज भी इसका खूब लाभ उठा रहे हैं।
चिकित्सक बेहतरीन काया चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी तनाव मुक्त रहने के लिए योग क्रिया एवं संगीत क्रिया के माध्यम से कोरोना संक्रमित रोगी को भरपूर सकारात्मक ऊर्जा का संवहन, एवं संचार कर रहे हैं। रोगियों की सेवा में समर्पित डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर बागी बिनौला बिलासपुर में सेवारत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ठाकुर और मेडिकल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंकित ने बताया की कोरोना संक्रमित रोगी जब डेडिकेटेड कोरोना केयर सेंटर में भर्ती हेतु आता है तो उसके साथ कोई भी पारिवारिक जन नहीं रहता।
इस अवस्था में रोगी अपने आप को असहज और अकेलापन भी महसूस करता है। इस स्थिति में जितनी शारीरिक चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होती है, उससे ज्यादा कहीं उसे मानसिक तनाव मुक्त रहने के लिए चिकित्सा की आवश्यकता होती है। इसके लिए वह कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ मानसिक तनाव मुक्ति के लिए, एवं रोगी को हमेशा अपनी सेहत के बारे में सकारात्मक सोचने के लिए, शीघ्र ठीक होने के लिए वह अपनी इस सेवाकाल के दौरान हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं।