नाहन, 03 मई : कोरोना काल में पॉजिटिव मरीजों क़ो बेहतर सुविधा व उनकी सेवा के लिए अनेक संस्थाएं बढ़-चढ़ कर उनकी सेवाएं कर रही है। इसी कड़ी में यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब भी पीछे नहीं है।
यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब ने सिरमौर प्रशासन क़ो 50 बिस्कुट की पेटियां प्रदान की है। यह बिस्कुट आइसोलेशन वार्ड, कोविड केयर सेंटर के अलावा अन्य जगहों जहां पर कोरोना मरीज दाखिल है, उन्हें दिए जाएंगे।

गौर हो यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब समय समय पर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेते है व अपने कर्तव्य का पालन करते है।
अपने वर्कर के लिए बनाया कोविड केयर सेंटर
यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब के डायरेक्टर मैन्युफैक्चर अनिल जोहरी और एचआर मैनेजर राजिंदर सिंह ने बताया कि इस कोरोना जैसी बीमारी से निपटने के लिए हम सबक़ो आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना के चलते उनकी फैक्ट्री में कुछ वर्कर कोरोना पॉजिटिव आए थे। जिसके चलते उन्होंने फैक्टरी में ही कोविड केयर सेंटर बनाया, जहां पर उन्होंने अपने कोरोना मरीजों के लिए खानपान के अलावा दवाइयों का इंतजाम खुद किया था। सिरमौर जिला प्रशासन ने भी यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की थी।
बता दे कि यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब स्कूली बच्चों की भी समय समय पर मदद करते रहते है। साथ ही लोगों और अपने कर्मियों के यूनाइटेड बिस्किट कालाअंब परिसर में मेडिकल कैम्प भी लगाए जाते है।