सोलन, 3 मई : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में ऑक्सीजन सिलेंडर की कथित कालाबाजारी को लेकर पुलिस सख्त एक्शन माॅड में है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने ऑक्सीजन के 44 सिलेंडर बरामद किए हैं। इस खेप को उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक के सुपुर्द कर दिया गया है, ताकि तत्काल प्रभाव से इनका इस्तेमाल अस्पतालों में किया जा सके। पुलिस ने कथित कालाबाजारी के मामले में जांच तेज कर दी है।

पुलिस ने दिल्ली की उन फर्मों को भी नोटिस जारी कर दिया है, जो सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर ऑक्सीजन खरीद रही थी। इसके अलावा कंपनी के रिकाॅर्ड की भी बारीकी से जांच की जा रही है। रविवार को भी पुलिस ने इंडो गैस कंपनी के प्लांट से 153 सिलेंडर बरामद किए थे। बता दें कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अलावा आईपीसी की धारा-336 व 188 के तहत भी मामले दर्ज किए है।
बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि बरामद किए गए सिलेंडर्स को उद्योग विभाग को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहनता से जांच जारी है।