पांवटा साहिब, 3 मई : सोमवार शाम बाता नदी में कुंडियों के समीप एक 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद होने की सूचना है। फिलहाल किशोर की शिनाख्त व मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अलबत्ता, किशोर की मौत डूबने से होने की आशंका है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर मिश्रवाला का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि किशोर की गुमशुदगी को लेकर भी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।