नाहन, 3 मई : सिरमौर मुख्यालय के समीपवर्ती गांव तालो में बीती रात एक परिवार की आंखें नम हो गई, क्योंकि पल भर में ही साल भर की मेहनत को राख के ढे़र में तब्दील होते देख रहा था। पांच बीघा जमीन में गेहूं की फसल को काटकर रखा गया था। तेज हवाओं के कारण खेतों के ऊपर काफी कम ऊंचाई पर गुजर रही बिजली बोर्ड की लाइनों से चिंगारी गिरने से गेहूं की फसल तबाह हो गई।

तालो निवासी संदीप व धनवीर ने बताया कि चूंकि खेत घर से दूर था, लिहाजा तुरंत ही उन्हें जानकारी नहीं मिली। आसपास के लोगों ने जब गेहूं की फसल में आग को देखा तो तुरंत ही इसकी जानकारी उन्हें मिली। मौके पर पहुंचने पर बेबसी से अपनी साल भर की मेहनत को राख में तब्दील होते देखना पड़ा, क्योंकि आग को काबू करने का कोई उपाय नहीं था।
उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड से पहले भी कई मर्तबा तारों को एरियल बंच केबल में तब्दील करने का आग्रह किया जाता रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई का मेहनताना अलग से खर्च करना पड़ा। इसके अलावा परिवार की बिजाई में भरसक मेहनत की थी। अनुमान के तौर पर परिवार ने बताया कि 5 से 7 क्ंिवटल गेहूं तबाह हुई है। साथ ही भूसा भी जल गया।
एक सवाल के जवाब में संदीप ठाकुर ने बताया कि 50 से 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया है। उनका कहना था कि वो कानूनी राय ले रहे हैं। संभव हुआ तो बिजली बोर्ड पर केस दायर करेंगे।
बता दें कि शहर में भी कई स्थानों पर बिजली की तारें बेतरतीब तरीके से फैली हुई हैं। बार-बार यही सवाल उठता है कि इन तारों को एक एरियल बंच केबल में क्यों तब्दील नहीं किया जाता। फिलहाल इस मसले पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों का पक्ष नहीं है, मिलने की स्थिति में प्रकाशित किया जाएगा।