नाहन, 3 मई : शहर के बुजुर्ग दंपत्ति एसएस शर्मा व इंद्रा शर्मा ने आस्था वैलफेयर सोसायटी को एक लाख रुपए की राशि भेंट की है। ये राशि दंपत्ति को उनके बेटे विनीत शर्मा ने मुहैया करवाई। आस्था वैलफेयर सोसायटी ने हाल ही में कोविड रोगियों की सहायता के मकसद से साथी हेल्पलाइन की शुरूआत की है।

बता दें दंपत्ति का पहले भी सोसायटी में काफी योगदान रहा है। चैक भेंट करने के दौरान आस्था स्कूल की प्राचार्य रूचि कोटिया, भौतिक चिकित्सक डाॅ. मनिकुत्तल घोष, सोसायटी के मुख्य समन्वयक आशुतोष गुप्ता व सदस्य सुनील गौड़ के अलावा साथी हेल्पलाइन की टीम मौजूद रही।