कुल्लू, 3 मई : सैंज पुलिस की सजगता व चौकसी की बदौलत एक बड़े वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश हो गया है। चंद रोज पहले लारजी के समीप संदेह की स्थिति में नाकाबंदी के दौरान वैन को रोका गया। इसका इस्तेमाल सड़कों किनारे लोहे के गार्डर को चोरी करने में हो रहा था। तफ्तीश में पुलिस ने पाया कि वैन का चैसी व ईंजन नंबर को मिटाया गया है। साथ ही इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई हैै।

पुलिस ने वैन में बैठे 5 लोगों सहित चोरी किए गए 12 गार्डर बरामद कर लिए, जिन्हें मंडी की तरफ ले जाने की कोशिश की जा रही थी। इसके बाद भी पुलिस चुप नहीं बैठी। तार जोड़ती रही। इसके बूते पुलिस वाहन चोरी गैंग के किंगपिंग तक जा पहुंची। साथ ही चोरी की गई तीन बाइक्स को भी बरामद कर लिया। किंगपिंग सहित 5 बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इन्हें मंडी जिला के अलग-अलग इलाकों से आईपीसी की धारा-379, 420, 120बी व 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। चोरी की गई एक मारूति वैन व दो बाइक्स के अलावा 12 लोहे के गार्डर बरामद किए गए हैं।
गैंग अलग-अलग इलाकों से वाहनों को चोरी करने के बाद इनके चासी व ईंजन नंबर मिटा देता था। इसके बाद वाहनों को स्क्रैप डीलर्स को बेचने का प्रयास होता था। अब पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि कितने वाहनों को पहले चोरी कर चुके हैं।