कुल्लू , 03 मई : जिला की सैंज पुलिस ने लोहे के गार्डर और वाहन चोरी मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 29 अप्रैल को सैंज थाना में दर्ज लोहे के गार्डर और कार चोरी के मामले में आगामी छानबीन करते हुए पुलिस ने (38) भागचंद पुत्र तुले राम स्वाखरी वालू तहसील औट जिला मंडी, बीरी सिंह पुत्र तेज राम निवासी स्वाणी टिक्कर वालू तहसील औट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरव सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक मारुति वैन, 2 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल, 1 पल्सर मोटरसाइकिल, 12 लोहे के गार्डर बरामद किए जा चुके है। उन्होने बताया कि पुलिस इन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 420, 120 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि चोरी किए हुए मोटरसाइकिल और वाहनों को जाली नंबर लगाकर इस्तेमाल किया जाता था।