सोलन 2 मई : बद्दी पुलिस ने कथित कालाबाजारी के मामले में इंडो गैस कंपनी के प्लांट से ऑक्सीजन के 153 सिलेंडर बरामद किए है। इसमें खास बात यह है कि 132 सिलेंडर 10 क्यूबिक के हैं, जबकि 21 सिलेंडर 7 क्यूबिक के पाए गए हैं।

माना जा रहा है कि हिमाचल में ऑक्सीजन सिलेंडर की इस तरीके से पहली बार बरामदगी की गई है। बद्दी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्लांट में दबिश दी थी। पुलिस ने सिलेंडर की खेप को उद्योग विभाग के उपनिदेशक को सौंप दिया है, ताकि इनका इस्तेमाल मेडिकल ऑक्सीजन के तौर पर अस्पतालों में तुरंत किया जा सके।
बता दें कि शनिवार को पुलिस ने इंडो गैस कंपनी के संचालक गुरदीप चंदेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसके मुताबिक इंडो गैस कंपनी ने सरकार के आदेशों की अवहेलना की। कंपनी संचालक ने अस्पतालों की बजाय अन्य लोगों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर दी।
ऑक्सीजन की कथित कालाबाजारी के चलते गठित कमेटी ने सोलन के डीसी के सी चमन को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद उपायुक्त ने बद्दी के एसपी को इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
उधर बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि ऑक्सीजन के 153 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। इन्हें तुरंत ही उद्योग विभाग को सौंप दिया गया, ताकि इनका इस्तेमाल अस्पतालों में किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि पहले भी हिमाचल में कहीं इस तरह की बरामदगी की गई है या नहीं।
दीगर है कि जहां कुछ लोग आपदा को अवसर में बदल कर चांदी कूटना चाहते है वही कालाअंब में एक ऑक्सीजन प्लांट से मेडिकल के मकसद से मुफ्त में ऑक्सीजन के सिलिंडर रिफिल किये जा रहे है।