कुल्लू, 02 मई : जिला पुलिस ने आभूषण चोरी मामले में ढाबे में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस घटना में नौकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अजय कुमार डाकघर न्युली तहसील व जिला कुल्लू ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी पत्नी ने अपने सोने के गहने अलमारी में रखे थे और इसी मकान में एक कमरे में वे मोमो आदि बनाते है क्योंकि इनकी दुकान मोमो ववेली मे है जहां मोमो बनाकर ले जाते हैं।

लिहाजा, जो एक मई को उनके इसी घर के पड़ोस में शादी के अवसर पर जाने के लिए इनकी पत्नी ने मंगलसूत्र को पहनने के लिए अलमारी को खोला तथा मंगलसूत्र निकाला तो उस डोरी में सोने का लॉकेट, पेंडेंट इत्यादि नहीं था। जिसकी कीमत करीब 80,000 की हो सकती है।
छानबीन में शिकायतकर्ता के पास काम करने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसे बाद में गिरफ्तार कर उससे आभूषण बरामद किए गए। आरोपी की पहचान (24) कोलिटा पुत्र पोर्सी कोलिटा निवासी कामरूप असम के रूप में हुई है। आरोपी ने पेंडेंट को तोड़ दिया था जिससे उसे बिना पहचाने अलग-अलग जगह बेच सके।