नाहन, 1 मई : कोविड-19 की वजह से सिरमौर के शानदार क्रिकेट कोच व क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर खान के दुखद निधन का समाचार मिला है। 55 वर्षीय ताहिर खान करीब 30 साल से क्रिकेट जगत से जुड़े हुए थे। इस दौरान नए क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने में एक अहम भूमिका निभा रहे थे।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चलाई जा रही क्रिकेट एकैडमी के बतौर प्रभारी भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सांस लेने की दिक्कत पर दो बार कोविड-19 टैस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन बाद में सीटी स्कैन में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। वेंटिलेटर पर रखा गया। मगर शनिवार रात 9:00 बजे के आस-पास उन्होंने अंतिम सांस ली।
गौरतलब है कि वह रिश्ते में पशुपालन विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर रहे दिवंगत शाइक अली के साडू थे। करीबियों ने बताया की वो अपने साडू के निधन पर सदमे में भी थे। बता दें कि शुक्रवार सुबह गौवंश के सेवक के तौर पर पहचान रखने वाले शाइक का भी कोविड-19 से ही निधन हो गया था। अप्रैल का महीना सिरमौर पर कहर बनकर टूट रहा है। कई ऐसे शख्सियतों को खो दिया गया जो समाज में एक अहम भूमिका निभा रहे थे।
उधर सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने रुंधे गले से बताया कि उन्हें कतई भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा कि क्रिकेट जगत ने एक अनमोल हीरा खो दिया है जो क्रिकेट की नई पनीरी को तैयार करने में दिन-रात मेहनत करता था। उन्होंने बताया कि वह करीब 30 साल से क्रिकेट से जुड़े रहे उनके अचानक चले जाने से व्यक्तिगत हानि हुई है। साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन ने भी एक कर्मठ सिपाही खो दिया है। बता दे कि सिरमौर में शनिवार को कोरोना की वजह से 6 लोगों की मृत्यु हुई है।