मंडी, 01 मई : मंडी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं। वहीं ताजा मामले में शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज नेरचौक से आई ताजा रिपोर्ट में जिला में 537 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें रेट टेस्ट 307 और आरटी पीसीआर टेस्ट में 230 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लेकिन दुख की बात है जिला में आज 1 संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मृतक जिला के संधोल से ताल्लुक रखता था।

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम आई रिपोर्ट में जिला में 537 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि जिला में आज 1 मरीज की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है। उन्होंने लोगों से कोरोना लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल का रुख करने का आग्रह किया है और लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।