शिमला, 01 मई: हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या शनिवार को एक लाख के पार हो गई। 2,75 नए मामलों के बाद अब राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1,02038 पहुंच गई है। चिंता की बात ये है कि अप्रैल के महीने में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस माह सक्रिय मामलों में साढ़े 5 गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं रिकवरी रेट 13 फीसदी गिरकर 80 फीसदी आ गई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 19,928 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल के महीने में राज्य में कोरोना संक्रमण 15 फीसदी फैला। एक अप्रैल 2021 को कोरोना के सक्रिय मरीज 3,221 थे, जो अब 18 हज़ार पार कर गए हैं। सबसे खराब स्थिति कांगड़ा जिला में है, जहां सक्रिय मरीजों की तादाद 4,969 पहुंच गई है। मौजूदा समय में राज्य में 80,534 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं और कोरोना की रिकवरी रेट 80 फीसदी है, जो कि पहली अप्रैल को 94 फीसदी से अधिक थी।
संक्रमण से मौतों के मामले में कांगड़ा नंबर वन बना हुआ है। यहां अब तक सबसे ज्यादा 392 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। शिमला में 348, मंडी में 181, ऊना में 110 और सोलन में 107 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सबसे कम 13 मौतें हुई हैं।
कोरोना संक्रमण के मामलों में भी कांगड़ा जिला पहले स्थान पर काबिज है, जहां अब तक 18,454 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि शिमला में संक्रमितों का आंकड़ा 15,047, मंडी में 14,516 और सोलन में 13,225 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विगत एक माह (अप्रैल) के दौरान प्रदेश भर में 2,45,054 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 36,158 पॉजिटिव मामले सामने आए, वहीं 20,740 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, जबकि 473 लोगों की कोरोना से मौत हुई।