शिमला, 01 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लॉकडाउन से जुड़ी कई फेक खबरें वायरल हो रही हैं। 3 मई से लॉकडाउन लगाने की अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी पोस्टों का सीएम जयराम ठाकुर ने खंडन किया है। उन्होंने लॉकडाउन सम्बंधी वायरल हो रही खबरों को असत्य और भ्रामक बताया है।

मुख्यमंत्री ने आज शिमला में कोरोना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल में लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया तय नहीं करेगा कि प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना महामारी से विकट हो रही परिस्थितियों में लोगों को सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों पर सरकार पूरी नजर बनाए हुए है। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाना और ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुनिश्चित रखना सरकार की प्राथमिकताओ में शामिल है। निजी अस्पतालों के अधिग्रहण पर भी सरकार विचार कर रही है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोग कोविद गाइडलाइन का पालन करे। शादी समारोहों में तय 20 लोगों की सीमा का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।