कुल्लू, 01 मई : पुलिस की एसआईयू टीम ने एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान फॉरेस्ट बैरियर लक्कड़ बाजार बजौरा में एक वाहन को चेैंकिंग के लिए रोका। इस दौरान उसके कब्जे से 2 किलो 104 ग्राम चरस बरामद की है।

उन्होंने बताया कि पिकअप (एचपी 34 ए-1242 ) में चरस तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही चरस के साथ 38 वर्षीय ओमी चन्द पुत्र उदय राम व 35 वर्षीय श्याम चन्द पुत्र छापे राम निवासी शोघी तहसील भुंतर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन अभी जारी है।