शिमला, 30 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू काेराेना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में अाने के कारण हाेम क्वारंटाइन हाे गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग कार्यभार संभालेंगे। जब तक संजय कुंडू क्वारंटाइन रहते हैं, तब तक अनुराग गर्ग डीजीपी का पद संभालेंगे।

इसी तरह आईपीएस अधिकारी एन वेणु गाेपाल डीजी जेल साेमेश गाेयल का कार्यभार संभालेंगे। सरकार के मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।