सुंदरनगर, 30 अप्रैल : कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के तुरंत बाद लॉकडाउन लगाने की अफवाह को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी में मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से स्पष्टीकरण मांगा है। अजय राणा का कहना है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के एक वकील और कांग्रेस नेता द्वारा ऊजूल फिजूल बयानबाजी पर उतारू है।

उन्होंने कहा कि वकील द्वारा इस तरह की बयानबाजी अनर्गल बेहूदा है। राणा ने कहा कि यह वकील एक तरह से कानून का संरक्षक है उसे कानून की पालना कर एक मशाल लोगों के समक्ष पेश करनी चाहिए लेकिन वह कानून को ठेंगा दिखा कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेवजह बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा की वकील विनय शर्मा को अगर राजनीति का इतना ही शौक है तो उसे मैदान में उतर कर अपना शौक पूरा करना चाहिए। काला कोट पहन कर अक्षरों में हेराफेरी कर सरकार के खिलाफ लिखना और वह भी बेटियों को निशाना बना कर लिखना बहुत ही घृणित कार्य है। राणा ने कहा कि हमारे हिंदू समाज में बेटियां सब को साझीं होती हैं।
शायद वकील साहब आप के घर में भी बेटियां होंगी। ऊपर से इस आपदा के समय यह अफवाह उड़ाने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बेटी की शादी के बाद लाॅकडाऊन लगेगा ऐसा सोशल मीडिया पर लिखना आम जन में डर पैदा करना है।अजय राणा ने कहा ऐसा लिखने से कितने मजदूरों व छोटे दिल के लोगों में हाय तौबा मचा सकती है।
आप को इस स्थिति का आकलन कर आपको थोड़ी शर्म करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से भी सवाल किया है कि क्या इस वकील विनय शर्मा से आप की पार्टी से कोई वास्ता है यदि है तो क्या कांग्रेस का इस बयान से कोई इत्तेफाक है यदि नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को उसकी औकात दिखानी चाहिए व लोगों में जो भ्रम ऐसे व्यक्ति से फैल रहा है उस का निपटारा करना चाहिए।