शिमला ,30 अप्रैल : हेरोइन की तस्करी में शिमला पुलिस ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला तस्कर की पहचान 41 वर्षीय माफो टीग जूलियट के रूप में हुई है और वह कैमरून की नागरिक है। यह महिला वर्तमान में दिल्ली में रह रही थी।
बीती रात पुलिस ने उपनगर शोघी में चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान उसके कब्जे से 206 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 38,750 ग्राम नकदी बरामद की है। महिला से पकड़े गए चिट्टे की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रही है और चिट्टे की सप्लाई करने के लिए दिल्ली से शिमला आई थी।

पुलिस को मुखबिरों से इसकी सूचना मिली और इसके बाद एएसपी शिमला परवीर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने शोघी में नाका लगाकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला तस्कर की गिरफ्तारी में एसआईयू और साइबर पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा है। शिमला की कार्यवाहक एसपी मोनिका ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
गौर हो कि बीते कल ही शिमला पुलिस में यहां की निजी युनिवर्सिटी में पढ़ रहे 17 वर्षीय विदेशी छात्र को 3 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। रिपब्लिक ऑफ कांगो से ताल्लुक रखने वाला आरोपी शिमला में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है