शिमला, 29 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी बेकाबू होती जा रही है। प्रदेश भर में कोरोना का खतरनाक वायरस कोहराम मचा रहा है। आलम ये है कि कोरोना महामारी हर दिन नए रेकॉर्ड स्थापित कर रही है। इस घातक बीमारी ने गुरुवार को अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। राज्य में आज पहली बार 40 संक्रमित मरीजों की जान गई, वहीं 3,040 नए मामले उजागर हुए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से आज सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं।

इसके अलावा शिमला में 8, मंडी में 5, बिलासपुर व सोलन में 3-3, सिरमौर और चम्बा में 2-2 मरीजों की जान गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 610 मामले भी कांगड़ा जिला में सामने आए। सोलन में 539, शिमला में 412, मंडी में 307, सिरमौर में 291, बिलासपुर में 215, हमीरपुर में 193, चम्बा में 192, लाहौल-स्पीति में 93, कुल्लू व ऊना में 82-82 और किन्नौर में 24 मामले उजागर हुए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 96,929 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामले 17,835 हैं। राज्य में 77,576 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। प्रदेश में कुल 14.97 लाख लोगों के कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। वहीं 16.65 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ है।