सोलन, 29 अप्रैल : कोविड संकट के व्यापक असर में भी घूसखोर बाज नहीं आ रहे हैं। इस बात का प्रचार लगातार हो रहा है कि जब जीवन ही नहीं होगा तो कमाई किसके लिए। वीरवार दोपहर गंभर पुल पर एक रेस्टोरेंट से स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एमईएस सुबाथू में एसडीओ के पद पर तैनात दीपक कुमार को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने सुबाथू में फायरिंग रेंज से जुड़ा कार्य पूरा कर लिया था। इसकी एवज में ठेकेदार को 9 लाख की राशि का भुगतान होना था, लेकिन इस राशि को जारी करने में एसडीओ द्वारा टालमटोल की जा रही थी। बाद में केस को सैटल करने के लिए 40 हजार की मांग की गई। इसी बीच ठेकेदार ने रिश्वत की मांग से जुड़ी जानकारी विजिलेंस को मुहैया करवा दी। जाल बिछाकर एसडीओ को लंच टेबल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दीगर है कि आरोपी अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता को गंभर पुल के निकट रेस्टोरेंट में बुलाया गया था। विजिलेंस के डीएसपी संतोष कुमार ने पुष्टि की है।