मंडी,30 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के जिला में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक और आवारा पशु सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं तो वहीं दूसरी और लोगों को भी मार कर घायल कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ माजरा बल्ह क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जहां सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है और आवारा पशु लोगों को घायल करने के साथ-साथ सड़क के साथ लगती गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम में बुधवार को नेशनल हाईवे 21 पर लूनापानी के समीप कई आवारा पशु सड़कों पर जमघट लगा कर खड़े रहे जिस कारण वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी रिशु शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से आवारा पशुओं का आतंक है आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में कई सड़क हादसे भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को कई बार इन पशुओं गौशाला भेजने का आग्रह किया गया है लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक इन आवारा पशुओं के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हादसों के साथ-साथ यह पशु लोगों को भी घायल कर रहे हैं हाल ही में एक ऐसा मामला क्षेत्र में सामने आया जिसमें एक व्यक्ति को पशुओं ने घायल कर दिया और बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी और एसडीएम बल्ह आशीष शर्मा से मांग की है कि आवारा पशुओं के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए। ताकि लोगों को परेशानियां न झेलनी पड़े।