नाहन, 29 अप्रैल : हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को सिरमौर में कोविड के बढ़ते मामलों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का शुक्रवार सुबह 10ः10 बजे आर्मी ग्राउंड पर पहुंचने का कार्यक्रम है। करीब आधा घंटा सर्किट हाउस रूकने के बाद मुख्यमंत्री सीधे समीक्षा बैठक के लिए 11 बजे डीसी कार्यालय के सभागृह पहुंचेंगे।

करीब सवा दो घंटे की समीक्षा बैठक के बाद सर्किट हाउस में लंच का कार्यक्रम है। दोपहर 3ः20 बजे शिमला वापसी होगी। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोविड की समीक्षा जिला स्तर पर की जा रही है। इससे पहले भी वो कई जिलों में बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सिरमौर में बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री चिंतित हैं।
बता दें कि उपायुक्त द्वारा दोपहर एक बजे पत्रकारवात्र्ता भी बुलाई गई थी, लेकिन तब तक सीएम के कार्यक्रम की जानकारी किसी को नहीं थी। उम्मीद की जानी चाहिए कि मुख्यमंत्री के प्रवास से सिरमौर में कोविड को लेकर लड़खड़ाती व्यवस्था में चुस्ती आएगी।