सोलन, 29 अप्रैल : वीरवार को बिजली बोर्ड सोलन की लापरवाही सामने आई है। हालांकि संवेनदशील कार्यालय होने की वजह से आग बुझाने वाले यंत्र चाकचौबंद होने चाहिए लेकिन मुख्य सब स्टेशन के पास कोई इंतजाम नहीं थे। आगजनी की घटना से यह बात जगजाहिर हो गई है कि बिजली बोर्ड के सब स्टेशन में अगर आग लग जाती है तो वहां उस पर काबू पाने में असमर्थ है। बोर्ड के पास मौजूद अग्निशमन यंत्र नाकाफी साबित हुए। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

इस बारे जब बिजली बोर्ड सोलन के अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि करीब अढाई लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने आग बुझाने वाले यंत्रों के बारे में बताया कि वह खत्म हो गया होगा।
निश्चित तौर पर इस घटना से बोर्ड को आपात स्थिति से निपटने के इंतजामों की पोल खुल गई है।