शिमला, 29 अप्रैल: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए हिमाचल सरकार ने पहले से जारी तमाम बंदिशों को आगामी 10 मई तक बढ़ा दिया है। इसके तहत शिक्षण संस्थान 10 मई तक बंद रहेंगे। इसी तरह सार्वजनिक वाहन 50 फीसदी यात्रियों की क्षमता के साथ दौड़ेंगे।
बड़ी बात यह है कि शादियों में अब 20 लोगों के शामिल होने की शर्त को पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। साथ ही शादियों में सामूहिक भोज के आयोजन पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इससे पहले यह आदेश ऊना जिला में ही लागू थे।
कोरोना को लेकर गुरुवार को शिमला में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। हालांकि यहां के हालात अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की काफी उपलब्धता है।
File Photo
कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 साल से अधिक आयु वालों को कोरोना का टीका लगाने के लिए तैयारी की जा रही है। हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीका लगाया जाएगा।