संगड़ाह, 29 अप्रैल : डिपो होल्डर संघ की संगड़ाह ब्लॉक इकाई ने बुधवार को स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। संघ के संयोजक गुलाब सिंह चौहान के नेतृत्व में सौपें गए उक्त ज्ञापन मे स्वास्थ्य, पुलिस व सफाई कर्मचारियों की तर्ज पर डिपो धारकों को कोरोना योद्धा घोषित किए जाने की मांग की गई। उन्होने कहा कि, सरकार द्वारा डिपो होल्डर को माह 3 फीसदी कमीशन दी जा रही है, जिससे परिवार पालना मुश्किल है।

डिपो होल्डर प्रातः 9 से शाम 6 बजे तक उपभोक्ताओं को राशन वितरित करते हैं। उन्होने कहा कि, बायोमेट्रिक मशीन से कोरोना संक्रमण की भी संभावना रहती हैं। प्रदेश सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि, लोग अंगूठा लगाने से कतरा रहे हैं, इसलिए कुछ समय के लिए राशन कार्ड सिस्टम लागू करने की आवश्यक है।