शिमला, 28 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना सैंकड़ों लोग संक्रमित हो रहें तो कई मरीजों की सांसे थम रही हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना दिया। पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले अढ़ाई हज़ार पार कर गए। राज्य में आज 2,539 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं 33 मरीजों की मौत हुई। यह एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं। पिछले 6 दिन में प्रदेश में 140 मरीज कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। यानी हर घंटे में एक मरीज की जान जा रही है। कांगड़ा जिला में कोरोना से हाहाकार मचा है। बुधवार को अकेले कांगड़ा में 16 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा मंडी व सोलन में 4-4, शिमला में 3, सिरमौर, ऊना व हमीरपुर में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ा। मृतकों में 45 से 96 वर्ष की आयु के मरीज शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज कांगड़ा में संक्रमण के सर्वाधिक 693 मामले दर्ज किए गए हैं। सिरमौर में 295, मंडी में 292, सोलन में 283, शिमला में 215, बिलासपुर में 207, ऊना में 182, कुल्लू में 109, हमीरपुर में 108, चम्बा में 93, किन्नौर में 50 और लाहौल-स्पीति में 12 मामलों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 93,889 हो गया है। सक्रिय मामले 16,098 हैं। कोरोना से अब तक 1,407 लोगों की मौत हुई , जबकि 76,335 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित कांगड़ा जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 4084 है। सोलन में ये आंकड़ा 2450, शिमला में 1,677, सिरमौर में 1,552, मंडी में 1,535, हमीरपुर में 1,344 औऱ ऊना में 1,114 है।